अभी अभी धमाका से थर्राया भागलपुर,लोगो के उड़ गए चिथड़े,पांच किलोमीटर तक सुनाई दी धमाके की आवाज़

पसंद आये तो शेयर जरुर करें

भागलपुर में फिर एक बम ब्लास्ट, घटनास्थल पर 17 वर्षीय युवक की हुई मौत ,तीन घायल

भागलपुर,बम विस्फोट में एक 17 साल के बच्चे मोहम्मद तौसीफ की मौत हो गई।वही तीन घायल हुए हैं। जिनमें मकान के मालिक अब्दुल गनी की पत्नी सुल्ताना खातून और अब्दुल मन्नान बताए जा रहे हैं। घटना बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद के कुरैशी मोहल्ला की है। विस्फोट इतना जबरदस्त है कि 5 किलोमीटर से अधिक दूरी तक विस्फोट की गूंज सुनाई दी। वही घर के मालिक अब्दुल गनी का साफ कहना है कि यह बम विस्फोट था और बम कहां से आया था उन्हें नहीं पता। वह मोहल्ले वाले से पूछ रहे हैं। वही यहां के वार्ड पार्षद पति का कहना है कि यहां पर बम का जखीरा रखा हुआ था जैसे उन्हें सूचना है, और उसी में विस्फोट हुआ है। बम क्यों रखा गया था अभी तक कोई नहीं बता पा रहा है। वही सिटी डीएसपी और कई थानों की पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। घटनास्थल पर बम स्क्वायड एफएसएल सहित डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। वही विस्फोट के बाद आसपास के घरों में भी काफी क्षति पहुंची है। वही अभी इस मामले पर पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है।

8 thoughts on “अभी अभी धमाका से थर्राया भागलपुर,लोगो के उड़ गए चिथड़े,पांच किलोमीटर तक सुनाई दी धमाके की आवाज़

  1. You can use parent management software to guide and supervise children’s behavior on the Internet. With the help of the following 10 smartest parent management software, you can track your child’s call history, browsing history, dangerous content access, apps they install, etc.

  2. Maximize Water Efficiency with Bwer Pipes’ Irrigation Solutions: At Bwer Pipes, we understand the importance of water conservation in Iraqi agriculture. That’s why our irrigation systems minimize water wastage while delivering precise hydration to your crops. Experience the difference with Bwer Pipes. Visit Bwer Pipes

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *