ऑक्सफोर्ड के मेयर लुईस ऑप्टन ने किया सम्मानित, 30 देशों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मिली बड़ी उपलब्धि
लंदन/भागलपुर। 31 अगस्त 2025 को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, लंदन के केबले कॉलेज के ओ’रियली हॉल में आयोजित 14th वर्ल्ड लीडर्स समिट 2025 में अंग क्षेत्र के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय सिंह को बेस्ट कम्युनिटी इंपैक्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड उन्हें ऑक्सफोर्ड के मेयर लुईस ऑप्टन ने मोमेंटो, मेडल और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का पिन देकर प्रदान किया।

इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में 30 देशों के सामाजिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन में साहित्य, चिकित्सा, विज्ञान और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में असाधारण योगदान देने वाले 100 व्यक्तियों को चयनित किया गया। इन्हीं में से एक रहे डॉ. अजय सिंह, जिनके समाजसेवी कार्यों ने न सिर्फ भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनाई।

सामाजिक कार्यों के लिए मिला सम्मान
डॉ. सिंह न केवल एक प्रतिष्ठित बाल रोग विशेषज्ञ हैं, बल्कि जीवन जागृति सोसायटी के नेशनल प्रेसिडेंट, भागलपुर जिला शतरंज संघ और इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के अध्यक्ष भी हैं। साथ ही वे इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, भागलपुर शाखा के वाइस चेयरमैन और समाज सेवा में इग्नू से पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर रहे हैं।

उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में राहत और बचाव, जल में डूबने से बचाव, आग से सुरक्षा उपाय, सर्पदंश से जुड़ी अंधविश्वास दूर करने, महिलाओं में कैंसर जागरूकता, और CPR जैसी जीवनरक्षक तकनीकों को आम जनता तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ऑक्सफोर्ड के मेयर ने की तारीफ
सम्मान समारोह के दौरान मेयर लुईस ऑप्टन ने कहा, “अवेयरनेस ही बदलाव का सबसे बड़ा साधन है। बिहार जैसे राज्य से यहां तक पहुंचना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।”

डॉ. सिंह ने इस सम्मान के लिए अपने परिवार, खासकर पत्नी शिखा सिंह, जीवन जागृति सोसायटी के सदस्यों और अंग क्षेत्र की जनता का आभार जताया, जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया।